कश्मीरी छात्रो पर हो रहे अत्याचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया...

कश्मीरी छात्रो पर हो रहे अत्याचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख।

50
0
SHARE

कश्मीरी छात्रों से हिंसा मामला में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के अलावा 10 राज्यों को नोटिस भेजा। कश्मीरी छात्रों से हिंसा के मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस जारी कर दिया है।

कश्मीरी छात्रों से हिंसा के मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सभी से जवाब तलब किया है।

बता दें कि पुलवामा में हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर आतंकी हमले के बाद कई जगहों से कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा की ख़बरें आईँ। जिसके बाद एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कश्मीरी छात्रों पर कथित रूप से हमले रोकने के लिए याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र और 10 राज्यों को नोटिस जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड शामिल हैं।

बता दें कि इन्हीं राज्यों से कथित रूप से कश्मीरियों पर हमले की ख़बरें आई थीं। फिलहाल, कोर्ट इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा।