केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना पर दिया बड़ा...

केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना पर दिया बड़ा बयान।

59
0
SHARE

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 50 करोड़ भारतीयों को स्वास्थय बीमा कवरेज देने का काम कर रहा है।

देश में आम जनता को बीमा कवरेज देने का कार्यक्रम विशाल स्तर पर शुरु करने के बाद सरकार की कोशिश होगी कि हर जनता का जीवन बीमा हो। इसके लिए सरकार की तरफ से नए कदम भी उठाए जाएंगे।

यह बात पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में एक जीवन बीमा एजेंट्स फेडरेशन की 16वीं आम सभा को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने देश के विकास में जो अहम भूमिका निभाई है उसमें जीवन बीमा एजेंटों की भी बहुत बड़ी भूमिका है। जीवन बीमा से अर्जित कमाई का एक बड़ा हिस्सा देश के विकास कार्यो में खर्च होता है।

अगर भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तो इसमें जीवन बीमा निगम की भी एक बड़ी भूमिका है। सरकार देश की आम जनता को यह आश्वासन करना चाहती है कि उनके बीमा कवरेज को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें होती रहेंगी।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना इस दिशा में एक बड़ा कदम है
जो 50 करोड़ भारतीयों को स्वास्थय बीमा कवरेज देने का काम कर रहा है।