चुनावी सरगर्मियां हुई तेज अमित शाह पहुंचे दिग्गज नेताओं के आवास।

चुनावी सरगर्मियां हुई तेज अमित शाह पहुंचे दिग्गज नेताओं के आवास।

63
0
SHARE

आडवाणी और जोशी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे अमित शाह।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अाडवाणी व मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उनके साथ संगठन मंत्री रामलाल भी हैं।

भाजपा नेता अमित शाह इस मुलाकात के दौरान जोशी को संकल्प पत्र की कॉपी देंगे और चर्चा करेंगे। इससे पहले आज भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।

घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में दोनों वरिष्ठ नेता न तो मंच पर नजर आये, न कार्यक्रम में। गौरतलब है कि साल 2014 में भाजपा का घोषणापत्र मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में बना था।

संभवतः भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि घोषणापत्र जारी करने सरीखे जरूरी कार्यक्रम में दोनों नेता नहीं दिखे।

पार्टी ने इन दोनों नेताओं को लोकसभा चुनावों के लिए इस बार टिकट नहीं दिया है। लंबे समय से गांधीनगर सीट से भाजपा के प्रतिनिधि रहे आडवाणी की जगह इस बार शाह को यहां से टिकट दिया गया है।

वहीं कानपुर में जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है। जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी ने उन्हें बताया है कि वह उन्हें कानपुर से टिकट नहीं देगी। हालांकि आडवाणी ने उम्मीदवारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।