सरकार के इस फैसले से ऑफिसर रैंक के लगभग एक लाख कर्मचारियों में से 87646 जेसीओ, 25434 नेवी और इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों को प्रभावित किया है।
सेना में ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के लिए वेतन बढ़ाए जाने की मांग को सरकार ने खारिज कर दिया। वित्त मंत्रालय ने लंबे समय से उठाई जा रही इस मांग को नामंजूर किया है। सरकार के इस बड़े फैसले से लगभग एक लाख सैन्य अधिकारियों को झटका लगा है।
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय के इस फैसले के बाद से सेना के उच्च अधिकारियों में असंतोष है। सरकार के इस फैसले से ऑफिसर रैंक के लगभग एक लाख कर्मचारी जिनमें 87,646 जेसीओ, 25,434 नेवी और इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी शामिल हैं, प्रभावित होंगे। आपको बता दें कि मिलिट्री सर्विसेस पे (एमएसपी) से जुड़े अधिकारी सेना में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
एमएसपी का ये प्रस्ताव काफी समय से प्रस्तावित था जिसे आज वित्त मंत्रालय ने खारिज कर दिया। मौजूदा समय में एमएसपी की दो कैटेगिरी हैं जिसमें पहली कैटेगिरी में अधिकारी वर्ग और दूसरी कैटेगिरी में जेसीओ और सेना के जवान आते हैं।