ताजा समाचार : इंडोनेशिया में टूटा कुदरत का कहर।

ताजा समाचार : इंडोनेशिया में टूटा कुदरत का कहर।

109
0
SHARE

हाल ही में मिली ताजा खबरों के मुताबिक इंडोनेशिया से यह खबर प्राप्त हो रही है कि इंडोनेशिया में कुदरत का कहर टूट पड़ा है बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के लोम्बोक आइसलैंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मिली खबर के अनुसार इंडोनेशिया में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।

बता दें कि इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल लोम्बोक में हालही में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस घटना में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

वहीं ताजा मिले समाचारों के मुताबिक यह बातें स्पष्ट की जा रही है कि आ रही हैं कि इस भूकंप से तकरीबन 1 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। भूकंप के झटके बाली द्वीप के निकट तक महसूस किए गए। हालांकि इस पर्यटन स्थल पर अभी तक क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इतना ही नहीं घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य बेहद तेजी से हो रहा है और कई प्रकार से मदद भी पहुंचाई जा रही है।