कोलकाता के हरदेवपुर इलाके में 14 नवजात शिशुओं की प्लास्टिक बैग में लिपटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई है। इन शिशुओं की लाश तब मिली जब कुछ मजदूर टिन के बैरिकेड से घिरे खाली पड़ी जमीन की सफाई कर रहे थे। माना जा रहा है कि यह घेरेबंदी निर्माण कार्य के लिए किया गया था।
।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जांच के लिए इलाके की सीसीटीवी की मांग की गई है, जिससे घटना का कोई सुराग मिल सके।
वही इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस के अनुसार यह जानकारी सामने आ रही है कि प्लास्टिक के बैग में लिपटी लाशें हरदेवपुर थानांतर्गत राजा राममोहन रॉय सारणी के पास मिलीं जब खाली पड़ी जमीन की सफाई कर रहे थे।
पुलिस का मानना है इसके पीछे नजदीक के किसी गर्भपात रैकेट का हाथ हो सकता है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि खाली पड़ी जमीन पर नवजात शिशुओं की लाश कैसे आई।
सूत्रों की मानें तो इन शिशुओं की मौत के पीछे कोई बड़ा मामला हो सकता है। फिलहाल कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस घटना से दक्षिण कोलकाता के इलाके में सनसनी फैल गई है।