पंचकूला में रेसलर द्वारा धुलाई के बाद मीडिया से मुखातिब हुई ड्रामा...

पंचकूला में रेसलर द्वारा धुलाई के बाद मीडिया से मुखातिब हुई ड्रामा क्वीन राखी सावंत।

71
0
SHARE

विदेशी रेसलर द्वारा धुलाई के बाद राखी सावंत बोलीं- फोगाट बहनों को लेना होगा मेरा बदला।

पंचकूला में ग्रेट खली रिटर्न शो में डांस परफार्मेंस के दौरान राखी सावंत को एक विदेशी महिला रेसलर ने उठाकर पटक दिया था।

इसके बाद राखी सावंत को पंचकूला के अस्पताल में ले जाया गया था। राखी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वो अंबाला में आराम कर रही है।

अंबाला में राखी ने बताया कि मुझे समझ नहीं आया कि विदेशी महिला रेसलर ने उसे क्यों उठाकर नीचे फेंक दिया। राखी ने कहा वो बाबा राम रहीम के इलाके में है।

यह तनुश्री दत्ता या हैशटैग मीटू वालों का षड्यंत्र हो सकता है। राखी सावंत ने विदेशी महिला रेसलर से बदले की भी मांग की है। वो चाहती है कि फोगाट सिस्टर्स या बुलबुल इसका बदला लें।

वहीं इसको लेकर ग्रेट खली ने अंबाला में कहा कि इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं राखी से उनकी बात हुई है, अब वो ठीक हैं।

राखी सावंत से जब हमने पूछा कि कहीं यह पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं। इस पर राखी ने कहा वो मर भी जाए तब भी सभी को पब्लिसिटी स्टंट ही लगेगा।

राखी सावंत को अंबाला में डॉक्टर्स भी लगातार चेक करने के लिए आ रहे हैं और ग्रेट खली भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे और हाल जाना, राखी को व्हील चेयर के सहारे ही डॉक्टर्स के पास चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है।