पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी पर...

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी पर दे डाले बेहद चौंकाने वाले बयान।

83
0
SHARE

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने और नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने को लेकर बयान दिए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने और नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने को लेकर बयान दिए हैं।

साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि पार्टी में किसी तरह की कोई टूट नहीं है और पूरी तरह से पार्टी एकजुट है।

पंजाब सीएम ने कहा कि पार्टी एकजुट है और राहुल गांधी के साथ है। देश में मौजूदा समय में जो हालात नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए राहुल गांधी 2019 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

The party is completely united and right behind him, and the way things are looking in the country right now, he will hopefully be the Prime Minister after 2019 elections: Captain Amarinder Singh,Punjab Chief Minister on Rahul Gandhi pic.twitter.com/Azjrde17S7
— ANI (@ANI) September 4, 2018

वहीं सिद्धू के इमराख खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने को लेकर सिंह ने कहा, ‘इसमें शर्मनाक कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है इसका क्या असर होगा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।

शपथ ग्रहण समारोह में जाना ठीक है, इमरान उनके (सिद्धू) दोस्त हैं। मैं उनके पीओके के लीडर के पास बैठने को लेकर भी कोई आरोप नहीं लगा रहा, उसके बारे में तो मुझे भी नहीं पता है।

Its not embarrassing,I think he did not understand implications. Going for swearing in is fine, as he is Imran’s friend. I also don’t blame him for sitting next to the PoK fellow as he would not know who PoK leader is,even I don’t know: Capt.Amarinder Singh on Navjot Sidhu 1/2 pic.twitter.com/d1A5BdsZ7m
— ANI (@ANI) September 4, 2018

सिंह ने आगे कहा कि मैंने पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने को लेकर आपत्ति जताई थी। हर साल हमारे देश के 300 से ज्यादा जवान पाकिस्तानी सेना द्वारा मारे जाते हैं और घायल होते हैं। पाकिस्तानी सेना को आदेश उनके आर्मी चीफ से मिलता है, किसी युवा ऑफिसर या जवान से नहीं।

I had objected to him hugging Pakistan Army Chief, more than 300 of our Army men are killed and wounded every year by Pakistani troops, and order comes from Army Chief and not jawans or any young officer: Capt.Amarinder Singh on Navjot Sidhu 2/2 https://t.co/Poqmq3NJ7c

— ANI (@ANI) September 4, 2018