पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अब पूर्व पीएम भी बोले।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अब पूर्व पीएम भी बोले।

61
0
SHARE

अपने शांत मिज़ाज के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में बयान दिया है। वे बोले- पीएम मोदी ने मतदाताओं का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है।

मनमोहन सिंह बोले- पीएम मोदी ने खोया मतदाताओं का विश्वास
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश में सांप्रदायिक, भीड़ और गौरक्षकों की हिंसा की घटनाओं पर खामोश रहने के लिए भी प्रहार किया।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं और उन्होंने मतदाताओं का विश्वास खो दिया है।

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश में सांप्रदायिक, भीड़ और गौरक्षकों की हिंसा की घटनाओं पर खामोश रहने के लिए भी प्रहार किया।

कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ के विमोचन अवसर पर उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में देश के विश्वविद्यालयों और सीबीआइ जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं में माहौल खराब हुआ है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के लोगों से ढेर सारे वादे करके 2014 में नरेंद्र मोदी 14वें प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे। पिछले चार साल में मोदीजी और उनकी सरकार मतदाताओं की उम्मीदों पर खरी उतरने में असफल रही है।

साथ ही उन्होंने मतदाताओं का विश्वास भंग किया है। वह सभी भारतीयों का प्रधानमंत्री होने की बात कहते रहे हैं, लेकिन जिस सरकार का वह नेतृत्व करते हैं वह सांप्रदायिक, भीड़ और गौरक्षकों की हिंसा पर ज्यादातर खामोश रही है।’