पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर लगे...

पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर लगे गंभीर आरोपो का सामने आया असली सच।

52
0
SHARE

कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में शाह रुख़ को बदनाम करने के लिए एक वीडियो को एडिट करके फैलाना शुरू कर दिया। यह वीडियो एक चैनल का था।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा बॉलीवुड शहीद जवानों के परिवारों की मदद में जुटा हुआ है। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत तमाम सितारे जवानों की आर्थिक मदद के लिए आगे आये हैं। ऐसे में शाह रुख़ ख़ान सोशल मीडिया में कुछ लोगों के निशाने पर आ गये हैं।

शाह रुख़ ख़ान को लेकर सोशल मीडिया में यह ख़बर शेयर की जा रही है कि उन्होंने पाकिस्तान की मदद के लि 45 करोड़ रुपये दिये थे, मगर भारतीय जवानों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे।

सोचिए एक तरफ़ देश में जब शहीदों के लिए बच्चा-बच्चा आंसू बहा रहा हो और पाकिस्तान की हिमाकत पर उबल रहा हो, उस दौर में ऐसी ख़बर क्या गुल खिला सकती है।

वही हुआ भी जैसे ही यह ख़बर सोशल मीडिया में वायरल हुए, लोग भड़कने लगे और शाह रुख़ के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बकने लगे। मगर, जब इस ख़बर की सच्चाई जांची गयी तो नतीजा कुछ और ही निकला, जैसा कि सोचा गया था।

दरअसल, कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में शाह रुख़ को बदनाम करने के लिए एक वीडियो को एडिट करके फैलाना शुरू कर दिया। यह वीडियो एक चैनल का था, जिसने इस ख़बर की सच्चाई दिखाई थी, मगर कुछ लोगों ने वीडियो का सिर्फ़ वो हिस्सा लिया, जिसमें इस ख़बर के बारे में बताया जा रहा था, जबकि जिस हिस्से में इस ख़बर को झूठ और अफ़वाह करार दिया गया था, उस हिस्से को हटा दिया गया था।

जब शाह रुख़ के फ़ैंस को इस बात का पता चला तो वो एक्टिव हो गये और सोशल मीडिया में स्टॉप फेक न्यूज़ अगेंस्ट एसआरके हैशटैग से सच्चाई शेयर करने लगे।

कुछ यूज़र्स ने शाह रुख़ के चैरिटी वर्क को भी शेयर किया और कहा कि शाह रुख़ अपनी चैरिटी का प्रचार करने में शर्माते हैं, लिहाज़ा ऐसी बातें सामने नहीं आ पातीं।

I am sure that those who are trolling @iamsrk have not earnt the total amount of money that srk donated in charity in their lifetime #StopFakeNewsAgainstSRK

— titas chakraborty (@titaskkr) February 18, 2019

Shah’sfan
@srkssr
SrK is personally shy and decent person. He doesnt like to brag about the charity work he does. Also his religion doesnt allow it. I pray the worst of life in both worlds to every idiot who tries to insult him by questioning his integrity and patriotism. #StopFakeNewsAgainstSRK

Sarah Khan
@Sarakhan22Sara
Tell me one leader who adopted 12 Villages in India. But then there is Shah Rukh Khan who adopted 12 Villages in Odisha. He is the one who is providing electricity, water, education, medicines and all other basic needs at his own expenditures. Hey Himmat #StopFakeNewsAgainstSRK

SAYANTAN SRKIAN (BAUAA KA DEEWANA)
@I_AmSD
#StopFakeNewsAgainstSRK Sir has always Donated Silently.. Thats why everyone thinks that he does nothing for our Country… Sir says ” If u donate with ur right hand dont let ur left hand to know that” Love u @iamsrk sir..

वहीं, जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता ने भी शाह रुख़ ख़ान के ख़िलाफ़ चल रहे इस दुष्प्रचार को ग़लत बताते हुए कहा कि शाह रुख़ के बारे में एक फ़र्ज़ी ख़बर अभी देखी है। मुझे अभी भी उनसे ज़्यादा दयालु और विनम्र स्टार की तलाश है।

ऐसा व्यक्ति जो किसी शोर-शराबे के बिना ज़रूरतमंदों की मदद करता है या अपनी छवि बनाने की कोशिश नहीं करता। मुझे यह कहने के लिए नहीं कहा गया है, फिर भी कहना चाहता हूं- Stop Fake News Against SRK.

Hansal Mehta

@mehtahansal
Just saw some fake news about @iamsrk. I have yet to meet a kinder and more compassionate star – someone who helps people in need without making a noise or using his good deeds for image building. I’m not permitted to say anything but I had to say this – #StopFakeNewsAgainstSRK

शाह रुख़ ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर करते हुए कहा था- हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के लिए दिली संवेदनाएं। ईश्वर करे कि हमारे जवानों की आत्मा को शांति मिले।

Shah Rukh Khan

@iamsrk
Heartfelt condolences to the families of our valiant jawans. May the souls of our countrymen who laid their lives down for us rest in peace. #Pulwama