प्रदूषण से निजात पाने के लिए एनजीटी ने खोज निकाला एक नया...

प्रदूषण से निजात पाने के लिए एनजीटी ने खोज निकाला एक नया उपाय।

87
0
SHARE

एनजीटी ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक बेहद कारगर और अचूक उपाय खोज निकाला है। जिसको लेकर एनजीटी द्वारा यह साफ-साफ निर्देश दिए जा चुके हैं।

एनजीटी ने इस बार ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली के तमाम कई मस्जिदों की जांच के आदेश दिए हैं। इस मसले को लेकर यह बताया जा रहा है कि समय समय पर मस्जिदों में उपयोग में लिए जाने वाले लाउडस्पीकरों से दिल्ली में भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण फैलता है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीपीपीसी को पूर्वी दिल्ली स्थित मस्जिदों के औचक निरीक्षण का आदेश दिया है। एनजीटी ने यह निर्देश इन मस्जिदों से निकलने वाली ध्वनि के स्तर की जांच के लिए दिया है।

अधिकरण ने अधिकारियों को इनके (मस्जिदों) नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने का भी आदेश दिया है जिससे नियमों का उल्लंघन न हो सके।

पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में शहर में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान ध्वनि प्रदूषण से संबंधित एक याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में दिल्ली में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने तब हलफनामा दाखिल कर कहा था कि इसकी इजाजत ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत दी गई थी।