फ्री पेट्रोल पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, जानने के लिए पढ़े।

फ्री पेट्रोल पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, जानने के लिए पढ़े।

65
0
SHARE

पहले ये योजना 23 नवंबर तक थी, जिसकी समय सीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इंडियन ऑयल के ग्राहकों को 5 लीटर मुफ्त पेट्रोल देने की अपनी योजना की समयसीमा बढ़ा दी है।

इस ऑफर का फायदा वही ग्राहक उठा पाएंगे जो BHIM SBI Pay के जरिए कम से कम 100 रुपये का पेट्रोल खरीदेंगे। पहले ये योजना 23 नवंबर तक थी, जिसकी समय सीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “BHIM SBI Pay के साथ किसी भी इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट पर पेमेंट करें और 5 लीटर तक पेट्रोल पूरी तरह मुफ्त में पाएं! यह ऑफर 15 दिसंबर 2018 तक बढ़ा दिया गया है।”

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम: इंडियन ऑयल के आउटलेट से कम से कम 100 रुपये का तेल खरीदें और (BHIM) यूपीआई या एसबीआई कार्ड के जरिए पेमेंट करें। जब आप एप से डीजल या पेट्रोल खरीदेंगे तो उसके बाद एक जेनरेटेड रिसीप्ट प्राप्त होगी।

इस रिसिप्ट में 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर मौजूद होता है। इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन से 12 अंकों के नंबर को डेट और महीने के साथ इस मैसेज को 9222222084 पर भेज दें।

बता दें कि यह ऑफर केवल 1 अप्रैल 2018 के बाद 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों के लिए है। ऑफर के तहत 10 हजार कस्टमर को 50, 100, 150 और 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। एक नंबर पर दो बार तक कैशबैक मिलेगा। जिसका यूज आप पेट्रोल खरीदने में कर सकते हैं।

इस ऑफर सभी कस्टमर के लिए है लेकिन, फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका कोड लकी ड्रॉ में निकलेगा। इसकी अधिक जानकारी आप कस्टमर केयर से ले सकते हैं। इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर फोन करना होगा।

इसके अलावा आप ऑफर के बारे और ज्यादा जानकारी के लिए https://bank.sbi/portal/documents/25328/105645442/Cashback+Offer+at+Indian+Oil+Outlets.pdf/5b6323b4-0cb5-4ea7-8f31-914b1ab794a3 पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते हैं।

ऑफर से जुड़ी कोई समस्या या जानकारी के लिए help@xtrarewards.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

भीम एप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है। इस एप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं।