बड़ी खबर : जदयू ने तेजस्वी के गंभीर आरोपों का किया जबरदस्त...

बड़ी खबर : जदयू ने तेजस्वी के गंभीर आरोपों का किया जबरदस्त पलटवार।

89
0
SHARE

जदयू ने तेजस्वी के गंभीर आरोपों का किया जबरदस्त पलटवार। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी (तेजस्वी की) जासूसी करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी के इस आरोप पर जदयू ने करारा पलटवार किया है।

जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी अपने जंगल राज को भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं वह ही ऐसी बातें करते हैं। साथ ही संजय सिंह ने कहा कि राजद के शासन काल में अपराध का बोल-बाला था।

अपराध पर बोलने का तेजस्वी को कोई हक नही है। इसके अतिरिक्त जदयू ने कहा कि आरजेडी अपराधियों की पार्टी है इसलिए उन्हें पकड़े जाने का डर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों से दोस्ती के चलते तेजस्वी डर गए गए हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को तेजस्वी ने लगातार कई ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने घर की जासूसी करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश ने सीसीटीवी की सहायता से उन पर और उनके परिवार पर नजर रखी हुई है।