बड़ी खबर : मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में वोटिंग हुई शुरू।

बड़ी खबर : मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में वोटिंग हुई शुरू।

75
0
SHARE

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के क्रम में बुधवार को मध्य प्रदेश और मिजोरम में वोटिंग शुरू हो गई है।

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के क्रम में बुधवार को मध्य प्रदेश और मिजोरम में वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि अभी तक दो चरणों में छत्तीसगढ़ में चुनाव समाप्त हो चुका है, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट पड़ेंगे।

ANI

@ANI
Visuals from a polling station in Bhopal. Polling for 227 constituencies in the state will begin at 8 am, while voting for 3 constituencies has already begun. #MadhyaPradeshElections2018

मध्य प्रदेश में 65 हजार 367 केंद्रों पर पांच करोड़ से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नक्सल प्रभावित बालाघाट की बैहर, लांजी और परसवाड़ा सीट में सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक तो शेष 227 सीटों के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए तीन लाख कर्मचारी लगाए गए हैं।

ANI

@ANI
Mizoram: Visuals from a polling station in Zarkawt, Aizawl. Polling for the 40 constituencies in the state will begin at 7 am. #MizoramElections

वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में बुधवार को कांग्रेस नीत मुख्यमंत्री लाल थनहावला की सरकार लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए संघर्षरत होगी। पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से सात में भाजपा गठबंधन की सरकारें है।

मिजोरम अकेला राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार बची हुई है। यहां 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7.70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।