बड़ी ख़बर : हैवी बाइक्स खरीदने की चाह रखने वालों के लिए...

बड़ी ख़बर : हैवी बाइक्स खरीदने की चाह रखने वालों के लिए तगड़ा झटका।

64
0
SHARE

Royal Enfield ने अपनी मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में इस महीने चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने यह बढ़ोतरी 350-500 cc लाइन-अप के लिए की है।

चेन्नई-बेस्ड बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में इस महीने चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने यह बढ़ोतरी 350-500 cc लाइन-अप के लिए की है और कंपनी ने इन मॉडल्स पर 1500 रुपये तक बढ़ाए हैं।

Royal Enfield ने फिलहाल अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन डीलर्स ने इन बाइक्स की कीमतें इस महीने की शुरुआत से अपडेट कर दी हैं। बढ़ी हुई कीमतें सभी मॉडल्स- बुलेट 350 और 500, क्लासिक 350 और 500 पर प्रभावित हैं।

इसमें Himalayan भी शामिल है। कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

नई कीमतों के साथ, Royal Enfield Bullet 350 अब 1.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, क्लासिक 350 ABS की कीमत 1.53 लाख रुपये है। Royal Enfield Classic 350 ABS सिग्नल्स एडिशन की कीमत 1500 रुपये बढ़ाई गई है और अब इसकी कीमत 1.63 लाख रुपये है।

इसके अलावा Royal Enfield Himalayan ABS की कीमत 1.80 लाख रुपये हो गई है। Interceptor 650 की कीमत 2.49 लाख रुपये और Continental GT 650 की 2.64 लाख रुपये ही है।

Royal Enfield ने कीमतों में वृद्धि का कारण नहीं बताया है, लेकिन उत्पादन लागत में वृद्धि को इसके कारणों में से एक के रूप में जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

कंपनी पिछले साल अगस्त से डुअल-चैनल ABS को पेश करने और बुलेट 350 पर रोक लगाने की प्रक्रिया में है, इसके सभी मॉडल अब सुरक्षा सुविधा से लैस हैं। बुलेट को अप्रैल 2019 की समयसीमा से पहले अपग्रेड मिलेगा।

फिलहाल ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि Royal Enfield अपने नए स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को इस साल के अंत तक उतारने जा रहा है।

नई स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल बुलेट 350 और 500 पर आधारित होगी जिसे हाल ही में रेट्रो बाइक के स्क्रैम्बलर-स्टाइल वर्जन में देखा गया है।

कंपनी की ओर से नई बाइक के लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।