बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम बनाने की कवायद में जुटी भीम सेना।

बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम बनाने की कवायद में जुटी भीम सेना।

64
0
SHARE

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के साथ ही बसपा सुप्रीमो मयावती को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में जुट गए हैं।

चंद्रशेखर ने मुजफ्फरनगर में कहा कि हमको बसपा को मजूबत करने के साथ ही मायावती को प्रधानमंत्री बनवाना है।

चंद्रशेखर ने पीएम मोदी को बताया झूठा और धोखेबाज

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर ने कहा है कि अनुसूचित समाज एकजुट होकर अब बसपा को मजबूत करे और लोकसभा चुनाव में बहुमत जुटाकर बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाए।

चंद्रशेखर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति और मुस्लिम विरोधी है।

इस दौरान चंद्रशेखर ने पीएम मोदी को झूठा और धोखेबाज बताया। सूत्रों ने बताया कि चंद्रशेखर ने बीती दो अप्रैल को आंदोलन में मारे गए गांव गादला के निवासी युवक अमरेश के घर पहुंकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

इस दौरान चंद्रशेखर ने आंदोलन में मार गए लोगों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

भीम आर्मी पूरे देश में व्यापक स्तर पर करेगी आंदोलन

सूत्रों ने बताया कि गांव के रविदास मंदिर पर लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी का आंदोलन पूरे देश में व्यापक स्तर पर होगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी किसी जाति या समाज की विरोधी नहीं है लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्याय हुआ तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता उन्हें न्याय दिलाएंगे।