बीजेपी ने महाराष्ट्र में 10 स्थानीय निकायों में 6 पर जीत

बीजेपी ने महाराष्ट्र में 10 स्थानीय निकायों में 6 पर जीत

451
0
SHARE
बीजेपी ने

बीजेपी ने महाराष्ट्र में 10 स्थानीय निकायों / नगर पंचायतों में 10 में छह पर जीत हासिल करने और सर्वाधिक संख्या में पार्षदों के चुने जाने का गुरुवार को दावा किया.

महाराष्ट्र बीजेपी इकाई प्रमुख रावसाहेब दानवे ने एक बयान में कहा कि सात नगरपालिका परिषदों / नगर पंचायतों के गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी पहले ही औरंगाबाद, नांदेड़, धुले, कोल्हापुर और गोंदिया में अध्यक्ष पद जीत चुकी है

उन्होंने कहा कि सात नगरपालिका परिषदों / नगर पंचायतों में पार्षदों की कुल 123 सीटों में बीजेपी ने 50 जीते हैं. उन्होंने दावा किया कि शुरुआती दो चरणों के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 10 में छह नगरपालिका परिषदों और पार्षदों के 75 पदों पर जीत हासिल की है. आखिरी चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होगा.