बॉलीवुड जगत : स्त्री फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका।

बॉलीवुड जगत : स्त्री फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका।

51
0
SHARE

राजकुमार राव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनमें टैलेंट कितना कूट कूट कर भरा है। इस बार उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ मिल कर बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री ने 16वें दिन यानि इस शनिवार को तीन करोड़ 37 लाख रुपए का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 101 करोड़ 43 लाख रूपये हो गई है। इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को दो करोड़ 14 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।

इस शुक्रवार को देओल्स की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से केके सामने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हैं अपनी फिल्म स्त्री रिलीज़ हुई।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ 87 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

इस फिल्म को अब दो दिनों में 17 करोड़ 69 रुपये की कमाई हो गई है। स्त्री ने छह करोड़ 82 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। फिल्म को पहले हफ्ते में 60 करोड़ 39 लाख रूपये और दूसरे हफ़्ते में 35 करोड़ 14 लाख रूपये मिले थे।

राजकुमार राव की ये पहली 100 करोड़ क्लब में एंट्री है। श्रद्धा कपूर के लिए ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब उनकी फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इससे पहले एक विलेन ने 105 करोड़ 62 लाख रूपये और एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ 74 लाख रूपये की कमाई की।

साल 2018 में अप्रैल और जुलाई को छोड़ कर हर महीने 100 रूपये की कमाई करने वाली फिल्में आई हैं।

जनवरी में पद्मावत -302 करोड़ 15 लाख रूपये

फरवरी में सोनू के टीटू की स्वीटी -108 करोड़ 95 लाख रूपये

मार्च में रेड 103 करोड़ 07 लाख रूपये

मार्च में बाग़ी 2 – 164 करोड़ 38 लाख रूपये

मई में राज़ी – 123 करोड़ 84 लाख रूपये

जून में रेस 3 – 166 करोड़ 40 लाख रूपये

जून में संजू – 342 करोड़ 53 लाख रूपये

अगस्त में गोल्ड 104 करोड़ 70 लाख रूपये

अगस्त में स्त्री – 101 करोड़ 43 लाख रूपये…कमाई जारी है

अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर साइकोलॉजिकल कॉमेडी के जरिये हंसने और डरने का खेल पहले भी देखा जा चुका है लेकिन स्त्री उससे कहीं आगे की फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव दर्जी के किरदार में हैं। फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं ।

ये फिल्म कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। साल 1990 में कर्नाटक में नाले बा यानि ओ स्त्री कल आना का प्रचलन बढ़ गया था।

उस दौरान ये कहा जाता था कि एक औरत (भूतनी) रोज इलाके में आ कर आपका दरवाजा खटखटाती है और अगर अपने दरवाजा खोला तो आपकी मौत हो जायेगी।

इसलिए लोग अपने घर की दीवारों पर नाले बा यानि ‘स्त्री कल आना’ लिख दिया करते थे और मानते थे कि इसी कारण उनकी जान बच जाती है ।

फिल्म के इस कहानी को चंदेरी में दिखाया गया है। करीब दो घंटे सात मिनिट की इस फिल्म में फिल्म स्त्री में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपये के आसपास का है।