भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी, पार्टी में शामिल होने वाला है...

भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी, पार्टी में शामिल होने वाला है एक नया चेहरा।

71
0
SHARE

क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर चुके दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर जल्द ही राजनीतिक पारी की शुरूआत कर सकते हैं, ट्विटर पर गौतम गंभीर हर बड़े सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं साथ ही वो कई सोशल कॉज से भी जुड़े हुए है।

मंगलवार को क्रिकेट से संन्यास का एलान करने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर जल्द ही राजनीति के मैदान में चौके-छक्के मारते नजर आ सकते हैं।

फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जाने वाला रणजी ट्रॉफी का मैच गौतम गंभीर का आखिरी मैच होगा जिसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर और सोशल मीडिया के जरिए कर दी है।

दिल्ली के रहने वाले 37 साल के गौतम गंभीर ने 58 मैचों में 4154 रन बनाए साथ ही 147 वनडे मैचों में 5238 रन भी उनके रिकॉर्ड में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 37 टी-20 मैच भी खेले। गंभीर ने 197 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

ये तो थे उनके क्रिकेटिंग रिकॉर्ड जो सब जानते हैं लेकिन जो बात कम ही लोग जानते हैं वो ये कि गंभीर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक मुद्दों को लेकर भी बेहद गंभीर रहते हैं।

गंभीर के ट्विटर पर नजर डालें तो वो आम आदमी पार्टी के विरोधी और बीजेपी के करीब नजर आते हैं। दिल्ली स्मॉग को लेकर भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ट्वीट किया था। इसके अलावा आतंकी मनन वानी की मौत पर भी उन्होंने ट्वीट किया था जिसके बाद उमर अब्दुल्ला से ट्विटर पर उनकी जमकर बहस हुई थी।

Gautam Gambhir

@GautamGambhir
The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts.

And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life.

इसके अलावा अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद भी गौतम गंभीर ने ट्वीट किया था। गौतम गंभीर किसानों के मुद्दे पर भी अपनी आवाज उठा चुके हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि ‘आज तड़के एक किसान के घर से खुदकुशी को निकलते देखा। मैं संभला ही था के सांप्रदायिकता ने एक जोर का धक्का मारा, मैं उठा तो पाया के भूख, अपराध, डेंगू, बेरोजगारी मुझे घेरे खड़े हैं। मैं बोला “तुम सब कब आए?” वो बोले “जब तुम मंदिर-मस्जिद कर रहे थे।

Gautam Gambhir

@GautamGambhir
“दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहाँ Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने।” @ArvindKejriwal @AamAadmiParty our generations are going up in smoke like your false promises. U had 1 full year to tame dengue &pollution, sadly you couldn’t control either. Wake up!!!

Omar Abdullah

@OmarAbdullah
This man wouldn’t be able to find Manan’s home district on a map much less his village & yet he presumes to know what drives young men in Kashmir to pick up the gun. Mr Gambhir clearly knows less about Kashmir than I do about cricket & I know almost nothing.

Gautam Gambhir

@GautamGambhir
Mannan Wani’s death: We killed a terrorist and lost a radicalised talent. @OmarAbdullah @MehboobaMufti @INCIndia @BJP4India all should bow their heads in embarrassment that they left a young man drift from books to embrace bullet.