भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मिला मालदीव में सम्मान, जानिए...

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मिला मालदीव में सम्मान, जानिए पूरी खबर के बारे में।

58
0
SHARE

PM Modi in Maldives: राष्ट्रपति सोलिह ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी मालदीव हवाई अड्डे पहुंच चुके हैं। माले हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने पहले दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का माले हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया। दूसरे कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देश की इस यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूत करना है।

#WATCH President of Maldives, Ibrahim Mohamed Solih confers upon PM Narendra Modi, Maldives’ highest honour accorded to foreign dignitaries, ‘The Most Honourable Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen’. pic.twitter.com/dzl79XZXzN

 

ANI

@ANI
#WATCH President of Maldives, Ibrahim Mohamed Solih confers upon PM Narendra Modi, Maldives’ highest honour accorded to foreign dignitaries, ‘The Most Honourable Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen’. pic.twitter.com/dzl79XZXzN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को एक क्रिकेट बैट भेंट किया, जिस पर टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2019 के दौरान हस्ताक्षर किए थे।

#WATCH Prime Minister Narendra Modi inspects guard of honour at Republic Square in Male; President of Maldives Ibrahim Mohamed Solih also present. #Maldives pic.twitter.com/RJ59DGeeoN

ANI

@ANI
#WATCH Prime Minister Narendra Modi inspects guard of honour at Republic Square in Male; President of Maldives Ibrahim Mohamed Solih also present. #Maldives pic.twitter.com/RJ59DGeeoN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माले में रिपब्लिक स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी उपस्थित रहे।

माले पहुंचते ही पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच मीटिंग चल रही है। बता दें कि मालदीव में पीएम मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे की खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव पहुंचे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी, भारत के लिए एक फेरी सेवा का भी शुभारंभ करेंगे तो वहीं मालदीव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए फंड दिए जाने पर भी बातचीत करेंगे।