योग गुरू स्वामी रामदेव दवाओं और रीटेल प्रोडक्ट्स की सफलता के बाद अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रहे है। दवाओं और रीटेल के बाजार में परचम लहरान के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि डेयरी मार्केट में टक्कर देने को तैयार है।
योगगुरु रामदेव ने गुरुवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका ऐलान किया। अब दूध, दही, छाछ और पनीर की इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है।
बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने कहा कि ‘कंपनी साल 2018 में पतंजलि के बड़े अभियान समर्थ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णा आज दिल्ली में गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर को लांच करेंगे. साथ ही पतंजलि के उत्पाद दिव्यजल, यूरिया रहित पशु आहार दुग्धामृत और सौर उर्जा के उपकरणों की प्रदर्शनी देखेंगे।’
पतंजलि के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में चार लाख लीटर तरल दूध बाजार में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। धीरे-धीरे इसकी क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की योजना अगले छह महीने में इस कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है।
पतंजलि गाय का शुद्ध दूध 40 रुपए प्रति लीटर के दाम से मिलेगा। शुक्रवार से ही 4 लाख लीटर दूध बाजारमें उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इससे करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
डेयरी प्रोडक्ट्स (गाय दूध, दही, छाछ, पनीर)
दुग्धामृत (चारा)
फ्रोजन सब्जी
सोलर पैनल, सौलर लाइट
पीने का फिल्टर पानी