राफैल मुद्दे को लेकर कांग्रेस का मोदी जी से सवाल – आखिरकार...

राफैल मुद्दे को लेकर कांग्रेस का मोदी जी से सवाल – आखिरकार क्यों साध रखी है, चुप्पी?

76
0
SHARE
राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के स्टेटमेंट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओलांद के स्टेटमेंट से ही पता चलता है कि देश का पीएम चोर हैं। उन्होंने कहा कि पीएम को स्वीकार कर लेना चाहिए कि उन्होंने 30 हजार करोड़ में अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को ये प्रोजेक्ट दिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित करते राहुल गांधी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित करते राहुल गांधी

राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के भारत सरकार द्वारा अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम प्रस्तावित करने वाले बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि ओलांद के स्टेटमेंट से ही समझ में आता है कि पीएम मोदी चोर हैं। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उन्होंने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को 30 हजार करोड़ में ये प्रोजेक्ट दिया। राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आप देश को सफाई दें और कहें कि ओलांद ने जो बात कही वो गलत है। लेकिन पीएम इम मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

राहुल ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जो हजारों का तोहफा दिया है वो नरेंद्र मोदी जी के कहने पर दिया है। राहुल गांधी ने राफेल डील पर फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बयान से एक बार ये फिर साफ हो गया है कि देश का चौकीदार (पीएम) चोर है। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेसे के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओलांद के बयान का मतलब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी सफाई देनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है।

Congress

@INCIndia

It is very important for PM now to either accept Mr. Hollande’s statement or state that Mr. Hollande is lying and tell what the truth is: Congress President @RahulGandhi

Congress

@INCIndia

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान दिया है और उनका कहना है कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई फैसला नहीं था: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi

Congress

@INCIndia

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जो हजारों करोड़ का तोहफा दिया है वो नरेन्द्र मोदी जी के कहने पर दिया: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi

Congress

@INCIndia

What I’m surprised with is that PM is completely silent. Not one word has come out from PM’s mouth on this. This is from a President of France, who had a one-to-one meeting with PM where the Rafale deal was decided: Congress President @RahulGandhi pic.twitter.com/duaHhPDOAA

Twitter पर छबि देखें

Congress

@INCIndia

मतलब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी सफाई देनी चाहिए| मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi pic.twitter.com/QCymtpYidB

Twitter पर छबि देखें

Congress

@INCIndia

30 हजार करोड़ रुपये का मुफ्त तोहफा नरेन्द्र मोदी जी ने अनिल अंबानी जी को दिया है| ये दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री जी आप सफाई दीजिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi pic.twitter.com/KuvhndE5mG

Twitter पर छबि देखें

Congress

@INCIndia

रक्षा मंत्री @nsitharaman जी ने कहा कि राफेल हवाई जहाज बना नहीं सकता तो के पूर्व प्रमुख ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, निर्मला जी झूठ बोल रही हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi

Congress

@INCIndia

रक्षा मंत्री @nsitharaman ने पहले कहा वो दाम बतायेंगी। फिर कहा नहीं बता सकती, ये टॉप सीक्रेट है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई जहाज की कीमत बताने को लेकर कोई गोपनीय प्रावधान नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi pic.twitter.com/STEOfGetNR

Twitter पर छबि देखें

Congress

@INCIndia

Joint Parliamentary Committee should be formed for the truth to come out: Congress President @RahulGandhi pic.twitter.com/9k3gG33StL

Twitter पर छबि देखें

Congress

@INCIndia

इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच होनी चाहिए। सारा सच सामने आ जायेगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi