वायरल हुईं Photo : बंगाली एक्ट्रेसेस से सांसद बनीं मिमी और नुसरत...

वायरल हुईं Photo : बंगाली एक्ट्रेसेस से सांसद बनीं मिमी और नुसरत कुछ इस अंदाज में पहुंचीं संसद

137
0
SHARE

बंगाली एक्ट्रेसेस से सांसद बनीं मिमी और नुसरत कुछ इस अंदाज में पहुंचीं संसद, वायरल हुईं Photo

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में इस बार सिनेमा जगत के कई पॉपुलर चेहरे भी चुनावी मैदान में उतरे। कुछ सितारों ने जीत दर्ज की तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा

ऐसे ही दो पॉपुलर अभिनेत्रियां इस समय सुर्खियां बटोर रही हैं और वो नाम है बंगाली फिल्मों (Bengali Films) की मशहूर अभिनेत्रियों- मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां का। इन दोनों अभिनेत्रियों ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) के टिकट पर इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की और सांसद बनीं। मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों की वायरल तस्वीरों पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

Congratulations and More Power to the 2 New & Young Member of Parliament from #Bengal!

Wishing @mimichakraborty and @nusratchirps all the best from @SISE_IN for a brand new journey!!

1,038
6:07 PM – May 27, 2019

184 people are talking about this

Twitter Ads info and privacy

मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की और नुसरत जहां ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों और टेलीवीजन जगत का जाना पहचाना नाम बन गई है। सिनेमा में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की है।