शिरीष कुंदर ने भाई दूज पर जब डाली दाऊद की फोटो तोह देखिये कैसा बवाल मचा

    711
    0
    SHARE

    भाई दूज पर डायरेक्टर ने दी अंडरवर्ल्ड डॉन को बधाई, ट्विटर यूजर्स ने याद दिलाया शाहरुख का थप्पड़

    21 अक्टूबर यानी भाई दूज के मौके पर डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर साझा कर अपने फैन्स को इस पर्व की बधाई दे डाली. ऐसा करने पर उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया.

    भाई दूज के मौके पर आम जनता की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने भाई-बहन की तस्वीरें साझा कर उन्हें इस त्यौहार की बधाई दी. किन्हीं स्टार्स ने बचपन की फोटो शेयर कर अपने भाई-बहन से जुड़ा किस्सा फैन्स के साथ साझा किया, तो किन्हीं ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपलोड की. 21 अक्टूबर यानी भाई दूज के मौके पर डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर साझा कर अपने फैन्स को इस पर्व की बधाई दे डाली.

    शिरीष का यह ट्वीट देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़के और एक के बाद एक गुस्से भरे कमेंट्स कर डाले. एक यूजर ने लिखा कि तेरा सेंस ऑफ ह्यूमर तेरी फिल्मों की तरह घटिया है. दूसरे ने लिखा- आप ही इसे भाई कह सकते हैं, बाकी सबके लिए तो ये एक क्रिमिनल ही है.

    याद दिला दें कि साल 2012 में संजय दत्त की फिल्म ‘अग्निपथ’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ जड़ दिया था. भाई दूज का ट्वीट पढ़ यूजर्स ने उन्हें शाहरुख का थप्पड़ याद दिलाया.

    मालूम हो कि शिरीष  ‘जान-ए-मन’, ‘जोकर’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. उन्होंने साल 2004 में अपने उम्र से 8 साल बड़ी कोरियोग्राफर फराह खान से शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के दौरान हुई थी. फरवरी 2008 को फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया.