ससुर वीरू देवगन के निधन के सदमे से उबर नहीं पाई थीं...

ससुर वीरू देवगन के निधन के सदमे से उबर नहीं पाई थीं काजोल, अब मां तनूजा हुईं अस्पताल में भर्ती

91
0
SHARE

ससुर वीरू देवगन के निधन के सदमे से उबर नहीं पाई थीं काजोल, अब मां तनूजा हुईं अस्पताल में भर्ती

अजय देवगन और काजोल का परिवार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है । पिछले दिनों अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया । वीरू देवगन पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुंबई के सांताक्रुज हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। अब देवगन परिवार से एक और बुरी खबर आई है ।

दरअसल, काजोल के ससुर के निधन के बाद से उनकी मां तनूजा भी अस्पताल में भर्ती हैं । हाल ही में काजोल को मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया । अभी काजोल अपने ससुर के निधन के गम से बाहर नहीं आ पाई हैं। वो अस्पताल के बाहर परेशान लग रही थीं ।

काजोल की मां तनूजा को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है । बता दें कि वीरू देवगन के फ्यूनरल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं । एक वीडियो में काजोल, ऐश्वर्या के गले लगकर रोती दिखी थीं ।