हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा झटका।

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा झटका।

52
0
SHARE

हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर… यहां बैग स्कैनिंग के लिए जेब होगी ढीली। इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर आपको अब बैंगों की स्‍कैनिंग के लिए पैसे देने होंंगे। यह रकम 50 रुपये तक होगी।

इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर आपको अब बैगों की स्‍कैनिंग के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर 200 से अधिक सीटों वाली प्‍लाइट पर 880 रुपये की वसूली करेगा।

जिसका भार अब यात्रियों के कंधे पर आने वाला है। इस वसूल के लिए फ्लाइट की सीटों के हिसाब से चार्ज लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यात्रियों पर 50 रुपये तक का भार पड़ेगा।

अलग से शुल्‍क लेने का कारण यह है कि यात्रियों की बैग की तलाशी का जिम्मा सीआइएसएफ के पास है। जबकि इसका खर्चा एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के हिस्‍से में आता है। इसलिए इस खर्च को वह अब यात्रियों से वसूलने वाला है।

इसके स्‍लैब में 25 सीटों वाली फ्लाइट के लिए 110 रुपये, 50 सीटों वाली फ्लाइट के लिए 220 रुपये, 100 सीटों वाली फ्लाइट के लिए 495 रुपये और 200 सीटों वाली फ्लाइट के लिए 770 रुपयों देने का प्रावधान किया गया है।