1 जनवरी से नए अवतार में नजर आएगी UP पुलिस?, जानें क्या है सच
सोशल मीडिया पर एक खबर सुबह से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 1 जनवरी से सिपाही से लेकर डीजीपी तक की वर्दी पर नया मोनोग्राम नजर आएगा। ये खबर युपी पुलिस के फैक्ट चेक में पूरी तरह से गलत निकली है। पुलिस ने खुद ट्वीट कर खबर को गलत बताया है।
नए साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की तस्वीर बदलने जा रही है? ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जोकि पूरी तरह से गलत है। यूपी पुलिस ने खुद ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबर निराधार है, बैज बदलने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है..
सोशल मीडिया पर वायरल खबर निकली गलत
दरअसल, आज सुबह से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि 1 जनवरी से सिपाही से लेकर डीजीपी तक के बाजू पर नया मोनोग्राम नजर आएगा, जिसके बाद यूपी पुलिस नए रूप में दिखेगी। पुलिस विभाग की ओर से नया मोनोग्राम जारी कर दिया गया है, जोकि पूरी तरह से गलत है।
बैज बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं- यूपी पुलिस
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, हमें अपने मौजूदा बैज को स्पोर्ट करने पर गर्व है और इसे बदलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।