बड़ी खबर : रॉबर्ट वाड्रा ने साधा भारतीय जनता पार्टी पर जमकर...

बड़ी खबर : रॉबर्ट वाड्रा ने साधा भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना।

59
0
SHARE

रॉबर्ड वाड्रा का ये बयान बीजेपी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि यूपीए सरकार रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी की कंपनी को बिचौलिए के तौर पर इस्‍तेमाल करना चाहती थी।

राफेल सौदा मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब किसी भी मामले में बीजेपी मेरा नाम उछालती थी तो मुझे हैरानी होती थी लेकिन अब ये एक आम बात हो गई है।

जब भी बीजेपी किसी मुद्दे पर घिरती है, तभी वो मेरा नाम उछालती है, फिर वो चाहे रुपए में आई गिरावट हो या तेल के बढ़ते दाम हो या फिर राफेल के मामले में देश को बेच खाना ही क्यों न हो।

Used to amaze me in beginning but now it has become wholesale farce that BJP rakes up my name every time they are cornered whether its falling rupee, soaring oil prices or this latest number when they have been totally exposed selling out nation on Rafale: Robert Vadra (File pic) pic.twitter.com/D5B1lHYR1N
— ANI (@ANI) September 26, 2018

उन्होंने कहा कि ये बात बीजेपी और मौजूदा सरकार अच्छे तरीके से जानती है कि वे पिछले चार साल से मेरे खिलाफ निराधार राजनीति
करने में जुटे हुए हैं।

Having all the agencies under their beck and call….no one knows better than the present government and the BJP that they have indulged in a baseless political witch hunt against me for the last 4 years: Robert Vadra #RafaleDealhttps://t.co/XFSrt6uDJn
— ANI (@ANI) September 26, 2018

रॉबर्ड वाड्रा का ये बयान बीजेपी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि यूपीए सरकार रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी की कंपनी को बिचौलिए के तौर पर इस्‍तेमाल करना चाहती थी।

जब यह नहीं हो सका तो कांग्रेस इस डील को खत्‍म कराकर बदला लेना चाहती है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को ये बयान दिया था।

Sanjay Bhandari ki company aur Robert Vadra ki company ko UPA bicholiye ke taur par istemal karna chahti thi. Jab yeh nahi ho saka tab aaj Congress is deal ko khatam karke uska badla lena chahti hai: Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat on #Rafalepic.twitter.com/reswoTbaSa
— ANI (@ANI) September 24, 2018

वहीं मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि राफेल डील में रॉबर्ट वाड्रा को दलाली नहीं मिली इसलिए कांग्रेस ने इस डील को पूरा नहीं होने दिया। पात्रा ने कहा था , ‘राफेल डील में कांग्रेस को कमीशन खाने को नहीं मिला इसलिए कांग्रेस छटपटा रही है।

रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी की कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन को 2014 में मोदी सरकार ने लाल झंडा दिखा दिया जबकि कांग्रेस की सरकार में यह रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे।’

उन्होंने कहा, ‘हथियारों के दलाल संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा। राफेल खरीद से संबंधित गोपनीय दस्तावेज भंडारी के घर से निकले, आखिर ये कागज वहां कैसे पहुंचे। जबकि यह कागज तो रक्षा मंत्रालय में होने चाहिए थे।’