#MeToo से जुड़ी नोटिस पर साजिद का पलटवार, कहा- आरोपों से नुकसान पहुंचा है, कभी नहीं होगी भरपाई।
IFTDA को जवाब देते हुए साजिद खान ने उन पर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा, ‘मेरी तरफ से IFTDA को अगर शर्मिंदा होना पड़ा हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
#MeToo कैंपेन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम आ चुके हैं। इन्हीं नामों में एक नाम फिल्म मेंकर साजिद खान का भी है। मीडिया में नाम आने के बाद से ही साजिद को इसका काफी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा।
यौन उत्पीड़न का आरोप लगते ही उन्हें ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशन से हाथ धोना पड़ा। इन आरोपों पर IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) ने साजिद को नोटिस भेजा था। जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है।
IFTDA को जवाब देते हुए साजिद खान ने उन पर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा, ‘मेरी तरफ से IFTDA को अगर शर्मिंदा होना पड़ा हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
इस आरोपों की वजह से मेरे कॅरियर को तो नुकसान पहुंचा ही है, लेकिन सबसे अहम ये है कि मेरी बहन और मां को बहुत दुख हुआ है।
मैं अपने खिलाफ की गई सभी शिकायतों से इंकार करता हूं। मेरी आपसे विनती है कि एक तरफा फैसला ना सुनाए। मुझे संगठन को हमेशा ही सहयोग देने में खुशी होगी।’
साजिद के जवाब के बाद अब अब IFTDA ने 1 नवंबर को साजिद खान के साथ एक मीटिंग रखी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आंतरिक शिकायत परिषद भी मौजूद रहेगा।