अपने विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है।
थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री बन सका है। थरूर ने यह बयान पंडित नेहरू पर लिखी अपनी किताब ‘नेहरू : दि इन्वेंशन ऑफ इंडिया’ के पुनर्विमोचन के मौके पर मौके पर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने उन्होंने जोर देते हुए कहा “अगर आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि नेहरू ने देश की संस्थाओं को इस प्रकार आकार दिया कि आज एक आम भारतीय भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख सकता है”।
ANI
✔@ANI
· Nov 14, 2018
We’ve seen a consorted campaign of vilification, of calumny, astonishing amount of lies that are out there on internet।।।Why is there this desire to undermine such a great son of India (JL Nehru), somebody who laid the foundations for what we have created?: Shashi Tharoor (13।11)
ANI
✔@ANI
If today the govt can boast about Managlyaan, ask who created ISRO। Who decided that even poor India could dare to aim for the skies? Who created the IITs that sent so many bright young men to Silicon Valley that 40% of the start-ups there are helmed by Indians?: S Tharoor(13।11) pic।twitter।com/Iicetto6Bt
थरूर कहते हैं कि हमने देखा है कि किस तरह से सुनियोजित और प्रायोजित तरीके से सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म से जवाहर लाल नेहरू पर आक्षेप किया जा रहा है। आखिर कुछ लोग उनके महान योगदान को कैसे भूल सकते हैं। आखिर कुछ लोग उनके द्वारा बनाई गई संस्थाओं पर बेजा दबाव के साथ उनका अपमान कैसे कर सकते हैं।