शनिवार को बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक को सांपनाथ तो दूसरे को नागनाथ बताया।
मायावती ने छत्तीसगढ़ इनमें से किसी भी पार्टी से गठबंधन के लिए साफ़तौर पर इंकार कर दिया। इन दोनों पार्टियों को दलित, गरीब और किसान विरोधी बताया।
बसपा सुप्रीमों ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ। पक्ष में चुनाव परिणाम न आने पर विपक्ष में बैठना मंजूर है लेकिन इन दोनों पार्टियों से गठबंधन नहीं करूंगी। ये दोनों पार्टियां दलित, गरीब, किसान और कमजोर वर्ग की विरोधी हैं।
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अजीत जोगी की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके गठबंधन को बहुमत मिलेगा।