जैन मुनि के मुस्लिमो की बढ़ती आबादी वाले वयान पर मंत्री ने ऑनलाइन वोट कराया, रिजल्ट देख रह जायेंगे हैरान..

    1425
    0
    SHARE

    जैन मुनि तरुण सागर ने एक ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया है। जैन मुनि ने कहा है कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी देश के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसे वोटिंग के अधिकार न मिले। साथ ही ऐसे लोगों को सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए।

    अपने कड़वे प्रवचनों के लिए पहचाने जाने वाले जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान राजनेताओं पर भी तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनेताओं को सब कुछ पता होता है कि कौन मुसलमान देश के लिए खतरा है, लेकिन वोट की राजनीति के चलते वो कुछ बोलते नहीं हैं।

    वहीं प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने शिवदासपुरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मामला भी उठाया और कहा कि सरकार शिवदासपुरा सहित अन्य जगहों की जमीन लेना चाहती है, जिस पर उन्होंने सरकार से जल्द सोचकर मामले का निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिवदासपुरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर जेडीए और सरकार द्वारा अवाप्त की जा रही भूमि के खिलाफ अब जैन मुनि तरूण सागर ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया और कहा कि अगर सरकार इस मसले पर जल्द से जल्द समाधान नहीं करती तो उसको इसका परिणाम आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

    Meanwhile Giriraj singh conducted a poll to prove Jain Munni was right and issued a similar statement supporting him

    Union Minister Giriraj Singh today pitched for a new law to check population growth saying it should be binding on all strata of society, even as he elaborated on a new government scheme to prevent slaughter of cows by purchasing their urine and dung for making fertiliser.Stating that population growth is the greatest hurdle in the progress of development, Singh said unless a law is enacted with legal bindings on every strata of society, irrespective of the caste, creed or colour, the future of the country would be bleak.

    He said this is needed for harmony of the country and would pave the way for everyone to use natural resources equally for another 30-40 years.

    Singh added the harmony is in peril wherever any caste is in minority, as he called for all opposition parties to come together for checking population growth and support a law that should be binding on everyone.