Photos : भारत के वो 5 शहर जिनके नाम राक्षसों के नाम...

Photos : भारत के वो 5 शहर जिनके नाम राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं, तस्वीरों में जानें इनका इतिहास

515
0
SHARE

Photos : भारत के वो 5 शहर जिनके नाम राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं, तस्वीरों में जानें इनका इतिहास

हमारे देश में ज्यादातर शहरों, सड़कों और स्थानों के नाम किसी महापुरुष, क्रांतिकारियों, राजनेताओं और शहीदों के नाम पर रखे जाते हैं. ईश्वर के नाम पर भी आपने कई जगहों के नाम देखे होंगे. लेकिन हम आपको ऐसे शहरों के नाम बता रहे हैं जिनके नाम प्राचीन काल के राक्षसों पर रखे गए हैं.

मैसूर, कर्नाटक का एक ऐतिहासिक शहर है. इसका नाम ‘महिषासुर’ राक्षस के नाम पर पड़ा है. महिषासुर के समय इसे महिषा-ऊरु कहा जाता था. फिर महिषुरु और इसके बाद कन्नड़ में इसे मैसुरु कहा गया. जो अब मैसूर के नाम से जाना जाता है.

पंजाब के शहर जालंधर का नाम ‘जलंधर’ राक्षस के नाम पर पड़ा है. प्राचीन काल में ये शहर ‘जलंधर राक्षस’ की राजधानी हुआ करता था.

बिहार के शहर गया का नाम ‘गयासुर’ राक्षस के नाम पर पड़ा है. मान्यताओं के मुताबिक जब असुर स्वर्ग पहुंचने लगे तो उन्हें रोकने के लिए भगवान नारायण ने ब्रह्मा जी के जरिए यज्ञ के लिए गयासुर से उसका शरीर मांग लिया. कहते हैं पूरा गया शहर इस राक्षस के पांच कोस का शरीर है.

पलवल, हरियाणा का एक प्रमुख शहर है. इसका नाम ‘पलंबासुर’ राक्षस के नाम पर पड़ा है. प्राचीन काल में इस शहर को पलंबरपुर भी कहा जाता था. समय के साथ नाम बदलकर पलवल हो गया.

तमिलनाडु के शहर तिरुचिरापल्ली का नाम ‘थिरिसिरन’ राक्षस के नाम पर पड़ा है. कहा जाता है कि इसी शहर में थिरिसिरन राक्षस ने भगवान शिव की तपस्या की थी. इसी वजह से इस शहर का नाम थिरि-सिकरपुरम पड़ा, जो बाद में थिरिसिरपुरम हुआ और अब तिरुचिरापल्ली के नाम से जाना जाता है.