बॉलीवुड के दबंग खान (सलमान खान) इन दिनों बड़ी मुश्किलों से गुजर रहे हैं। काफी समय पहले सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
आपको बता दें कि काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान इन दिनों जमानत पर रिहा हैं। उन्हें 7 अप्रैल को सत्र न्यायालय ने काले हिरण के शिकार मामले में जमानत दी थी। कोर्ट ने उस वक्त भी उनसे कहा था कि वो बिना इजाजत देश से बाहर ना जाएं।
बाद में अमेरिका, कनाडा से लेकर दुबई तक कई देशों की यात्रा के लिए सलमान खान को कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत लेनी पड़ी थी। उनके वकीलों ने कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें बार-बार पेश होने की अनुमति से मुक्ति दी जाए। जिसे कोर्ट ने आज नहीं माना।
जब से बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में फंसे हैं। तब से सलमान खान की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है।
वही इसको देखते हुए उनकी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। जोधपुर की एक कोर्ट ने सलमान खान को आदेश दिया है कि उन्हें हर बार विदेश जाने से पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी।
जोधपुर की एक अदालत ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान को दो दिन जेल में भी रहना पड़ा था।
बता दें कि कांकाणी हिरण शिकार मामले में दोषी मानते हुए जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने अभिनेता सलमान खान दोषी पाया था। साथ ही इस मामले में सह आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली ब्रेंद्रे, नीलम कोठारी सहित अन्य को कोर्ट ने बरी कर दिया था।