देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन स्थल लालकिले और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों के बीच दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभाकनाएं दी।
आज पूरा भारत देश स्वतंत्रता दिवस को बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया।
इस दौरान उन्होंने पूरे 80 मिनट देश को संबोधित किया और 4 अहम घोषणाएं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की।
प्रधानमंत्री जी ने अंतरिक्ष में गगनयान भेजने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री ने जन आरोग्य अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य अभियान के तहत 10 करोड़ परिवारों के प्रत्येक सदस्य को ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 10 करोड़ परिवार के तहत लगभग 50 करोड़ आबादी खबर होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग के बीच इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री ने एक दूसरी बड़ी घोषणा यह भी कि कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 2022 में या संभव हुआ तो उससे पहले ही भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जाएगा और ऐसा करने वाला दुनिया का यह चौथा देश होगा।
प्रधानमंत्री ने वहीं दूसरी ओर सेना को सशक्तिकरण बनाने के लिए और महिलाओं को भी सशक्त करने के लिए सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने की भी महत्वपूर्ण घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने एक अहम घोषणा यह भी कि कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और भी मजबूत करने के लिए लंबे समय से चल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द से जल्द कराए जाएंगे। जिसको लेकर यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि इसकी तैयारी चल रही है।