सलमान खान द्वारा ‘दबंग 3’ को लेकर हुई बड़ी घोषणा।

सलमान खान द्वारा ‘दबंग 3’ को लेकर हुई बड़ी घोषणा।

58
0
SHARE

सलमान खान फिलहाल ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ की भी चर्चा है।

हाल ही में सलमान ने फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है और फैंस इससे बहुत खुश हैं।

सलमान ने बहुत ही खास तरीके से फिल्म की घोषणा की। दरअसल 10 सितंबर को इस फ्रैंचाईज़ी की पहली फिल्म ‘दबंग’ को आठ साल पूरे हो गए।

यह सोनाक्षी की डेब्यु फिल्म सलमान के साथ थी। इस खास मौके पर फिल्म की टीम और कास्ट ने सोशल मीडिया पर इसे सेलिब्रेट करते हुए फैंस को एक और खुशखबरी दे डाली।

सलमान खान ने ‘दबंग’ का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज आठ साल हो गए दबंग को.. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए रज्जो और चुलबुल पांडे की ओर से धन्यवाद.. अगले वर्ष ‘दबंग 3’ में मुलाकात करते हैं।

वहीं रज्जो यानी सोनाक्षी ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा कि 8 साल दबंग के.. 8 साल चुलबुल और रज्जो के.. 8 साल मेरे वो करते हुए जो मुझे बहुत पसंद है.. आप सभी को प्यार.. अगले साल ‘दबंग 3’ में मिलते हैं।

यानी कि अब सलमान और सोनाक्षी अगले साल ‘दबंग 3’ में नज़र आने वाले हैं। दबंग 3 का इंतज़ार खुद सलमान भी कर रहे थे लेकिन किसी वजह से फिल्म शुरू नहीं हो पा रही थी।

अब फाइनली सलमान ने इस खबर की पुष्टि की है और फैंस इससे खुश हैं। फिल्म में जाहिर सी बात है अरबाज़ खान भी साथ होंगे। बाकी जानकारी के लिए इंतज़ार करना होगा।