भारत के ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्व कप 2018 के ऑफिशियल ऐंथम का टीजर रविवार को लॉन्च कर दिया गया है।
इस टीचर में ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान नजर आ रहे हैं जिन्होंने इस टीजर में समां बांध दिया है।
हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन इस साल भारत में हो रहा है जो ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
जिसके लिए रविवार को इस विश्व कप का ऑफिशियल ऐंथम का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में बॉलीवुड के किंगखान यानी शाहरुख खान और ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित संगीतकार एआर रहमान भी हैं।
हॉकी विश्व कप के ऐंथम का टीजर 46 सैकेंड का है जिसमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी और आयोजन के केंद्र यानी ओडिशा की सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है।
एआर रहमान ने हॉकी विश्व कप 2018 के लिए ऑफिशियल ऐंथम के टीजर को अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, हॉकी विश्व कप 2018 के ऐंथम जय हिंद इंडिया का प्रोमो जिसमें शाहरुख और दूसरे म्यूजिक कंपोजर हैं।
जिन्होंने इस ऐंथम को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग दिया है। इस टीजर के बाद अब हॉकी प्रेमियों के बीच ऐंथम को देखने और सुनने की इच्छा और बढ़ गई है।
जय हिंद, जय इंडिया के शब्दों से सुरू होने वाले इस ऐंथम में भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ टीम के बाकी सदस्य नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा एआर रहमान हॉकी विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी में भी शिरकत करेंगे और अपनी पर्फोर्मेंस देंगे। बता दें कि बादशाह शाहरुख खान भी हॉकी परआधारित फिल्म चक दे इंडिया में कोच के किरदार को निभा चुके हैं।
A.R.Rahman
✔@arrahman
Presenting the promo for ‘Jai Hind India’ the song for Hockey World Cup 2018 with @iamsrk and wonderful musicians who have collaborated for this track. http://bit.ly/2KeFpVe @nupur_mahajan @Naveen_Odisha #HeartBeatsForHockey #AbBasHockey #HWC2018 #BToSProductions #Nayanthara
बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में किया जाएगा। ये प्रतियोगिता 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2018 तक चलेगी। भारत इस प्रतियोगिता के पूल-सी में है जिसमें भारत का पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। पूल सी में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और बेल्जियम की टीमें हैं जो कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही हैं।