Breaking News: शशि थरूर गिरफ्तार, फिर फंसे बड़ी मुश्किल में

Breaking News: शशि थरूर गिरफ्तार, फिर फंसे बड़ी मुश्किल में

592
0
SHARE
शशि थरूर
शशि थरूर

हमेशा की तरह इस बार भी ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ में शामिल होने आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरते ही विवाद हो गया। शशि थरूर अपने साथ पिस्टल लेकर आए थे, लेकिन इसके बारे में उन्होंने हवाई अड्डा प्राधिकरण और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी नहीं दी।

शशि थरूर जैसे ही विमान से बाहर आए तो सुरक्षा एजेंसियों ने अन्य यात्रियों की तरह उन्हें भी सुरक्षा जांच के लिए रोक लिया। करीब 45 मिनट तक थरूर से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की, आखिकार उन्होंने अपनी पिस्टल का लाइसेंस दिखाया तो उन्हें बाहर निकलने दिया। इस दौरान कुछ देर तक थरूर और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। हवाई अड्डे से निकलने के बाद थरूर फेस्टिवल स्थल होटल डिग्गी पैलेस नहीं गए।

उल्लेखनीय है कि शशि थरूर प्रतिवर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होते रहते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 11वां संस्करण का आज से 29 जनवरी तक जयपुर के दिग्गी पैलेस होटल में चलेगा। इस साल इस महोत्सव में लगभग 35 देशों से 350 से भी अधिक लेखक, चिंतक, राजनेता, पत्रकार, सिनेमा और कला व संस्कृति जगत के लोग भाग ले रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोग नोबेल पुरस्कार, मैन बुकर, पुलित्जर पुरस्कार, पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित शख्सियतें शामिल हैं, जो 15 से अधिक भारतीय और 20 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का प्रतिनिधित्त्व करते हैं।

इससे पहले, कांग्रेस नेता शशि थरूर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का परमाणु धमकी भरा ट्वीट लाइक करके बीजेपी के निशाने पर आ गए। बीजेपी के आईटी विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री का वह ट्वीट शेयर किया है जिसे थरूर ने लाइक किया था। ट्वीट में ख्वाजा आसिफ ने भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत को धमकी भरे अंदाज में लिखा था- ”पाकिस्तान को लेकर दिया गया भारतीय सेना के प्रमुख का बयान बहुत ही गैरजिम्मेदारा है जो उनके कार्यायल के मुताबिक नहीं है। यह परमाणु युद्ध के लिए निमंत्रण देता है। अगर उनकी ऐसी ही मंशा है तो वह हमारी आजमाइश कर सकते हैं। सैन्य प्रमुख की गलतफहमी आराम से दूर हो जाएगी, इंशाल्लाह।” शशि थरूर ने इस ट्वीट को लाइक किया था। शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बीजेपी को जवाब दिया है l

थरूर ने ट्वीट में लिखा- ”हम सब जानते हैं कि बीजेपी कितनी तुच्छ हो सकती है लेकिन यह उसके लिए बिस्किट की तरह है। एक लाइक जरूरी नहीं कि स्वीकृति दर्शाता हो, यह एक बुकमार्क भी हो सकता है। मैं ट्वीट्स को मार्क करता हूं ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकूं। मैंने अब अपना डिनर इंगेजमेंट खत्म कर निपटा लिया है। अब आप (अमित मालवीय) सांस ले सकते हैं।”

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में पाकिस्तान को लेकर कहा था कि वह भारत में लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आएगा, हम जितने आतंकवादी मारेंगे, वह उतने फिर भेजता रहेगा, इसलिए सीमा पार उसकी चौकियों को निशाना बनाया जाए जहां से आतंकियो को घुसपैठ करने में मदद मिलती है। पाकिस्तानियों को भी वह दर्द महसूस होना चाहिए जिसे हमने झेला है। इसीलिए पिछले कुछ समय पाकिस्तान वह दर्द हमसे 3-4 गुना ज्यादा झेल भी रहा है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान के बहाने बीजेपी ने हमला बोला हो।गुजरात चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उन्होंने मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री महमूद कसूरी के साथ रात्रिभोज में हिस्सा क्यों लिया था? उन्होंने पाकिस्तान पर गुजरात चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस प्रधानमंत्री से बयान वापिस लेने और मांफी मंगवाने पर अड़ गई थी। इसके चलते संसद का काफी समय बर्बाद हुआ था।