Weather News : इन जगहों पर अगले 5 दिन हो सकती है...

Weather News : इन जगहों पर अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग का अलर्ट

90
0
SHARE

Weather News : इन जगहों पर अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग का अलर्ट

Weather News: इन जगहों पर अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग का अलर्ट
देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 12 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में साइक्लोन उठने के चलते देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है. इस दौरान, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

कहां कब होगी बारिश! 

IMD ने कहा कि 14-16 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से एवं तटीय इलाकों, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय व दक्षिणी सुदूर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी साइक्लोन उठने की संभावना है. इसके चलते मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों और ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों के दौरान जबकि झारखंड में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी और बिजली चमकने के साथ ही छिटपुट बारिश का अनुमान है. 

यहां धूल भरी आंधी

IMD का कहना है कि ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हिमालयी क्षेत्रों में 14-17 अप्रैल के दौरान और इससे सटे मैदानी इलाकों में 15-17 अप्रैल के दौरान बारिश का पूर्वानुमान है. विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 14-16 अप्रैल के दोरान ओलावृष्टि हो सकती है. इसके मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 14 और 15 अप्रैल के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है.